अररिया, नवम्बर 23 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि शनिवार की शाम एसपी अंजनी कुमार सिंह कुआड़ी थाना का औचक निरीक्षण करआवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एसपी ने दागी पंजी, अपराध पंजी, आगंतुक पंजी, ओडी पंजी सहित विभिन्न पंजियों का अवलोकन किए। इसके साथ ही लंबित कांडों का निष्पादन तेज करने, न्यायालय से जुड़े मामले का निष्पादन करने, भूमि विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई कर उनका निष्पादन अंचल स्तर से करने, फरियादी की शिकायत को गंभीरता से लेने, संवेदनशील मामले का निपटारा जल्द करने के निर्देश दिए। एसपी ने अपराध नियंत्रण रखने को लेकर 24 घंटे तक गस्ती करने, विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने, भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में विशेष चोकसी वरतने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर अंचल निरीक्षक फॉरबिसगंज महादेव कामत, कुआड़ी थानेदार प्रेम प्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे।...