कौशाम्बी, सितम्बर 10 -- जनता दर्शन के दौरान बुधवार को जिलाधिकारी ने काबिलेतारीफ पहल की। उन्होंने एक फरियादी की बेटियों को स्कूल ड्रेस के साथ शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई। विभिन्न अफसरों को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं से लाभांवित कराया जाए। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी बुधवार की सुबह अपने कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे थे। तभी फरियादी बसंत लाल निवासी बलीपुर नारा उनके पास पहुंचा। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उसका जर्जर मकान धराशायी हो गया है। अब आवास की दरकार है। इस पर डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि पीड़ित को शीघ्र आवास की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। जिला पूर्ति अधिकारी को राशन कार्ड बनाने, जिला कार्यक्रम अधिकारी को पीड़ित के बच्चों के लिए पुष्टाहार उप...