मुजफ्फरपुर, जून 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। फरियादियों से मिली शिकायत पर हुई कार्रवाई का रिपोर्ट तलब की गई है। साथ ही आमजनों की शिकायत पर हुई कार्रवाई की एक प्रति पीड़ित को भी उपलब्ध कराने का निर्देश पुलिस मुख्यालय ने अधिकारियों को दिया है। पुलिस मुख्यालय ने डीएसपी व थानेदार को रोजाना दो घंटे जनसुनवाई करने को कहा है। पुलिस-पब्लिक संबंध बेहतर बनाने और फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने को कहा है। बताया जा रहा है कि भूमि विवाद और चोरी सहित अन्य घटनाओं की एफआईआर कराने में आमलोगों को परेशानी होती है। इसको लेकर यह निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...