सीतापुर, नवम्बर 22 -- पिसावां, संवाददाता। थाना परिसर में आयोजित संपूर्ण थाना समाधान दिवस में डीएम राजा गणपति आर को अपनी फरियाद सुनाने के लिए भारी तादात में शिकायतकर्ता पहुंचे। उन्होंने हर फरियादी की समस्या को ध्यान से सुना और जिम्मेदारों को उनके बेहतर और उचित निस्तारण के निर्देश दिये। डीएम ने 105 शिकायतों को सुना। कोई जमीन से जुड़ा मामला लेकर तो कोई बिजली समस्या का। उन्होंने सभी फरियादियों से बात की और आश्वासन दिया कि जल्द ही आपकी शिकायत का निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने 30 शिकायतों को निस्तारित भी किया। उन्होंने निर्देश दिये कि महिला सम्बन्धी अपराधों, भूमि विवाद, अवैध कब्जे आदि से सम्बन्धित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाये। थाना संपूर्ण समाधान दिवस से संबंधित रजिस्टर में शिकायत के निस्तारण से सम्बन्धित संपूर्ण विवरण भी दर्ज किया जाये...