जौनपुर, नवम्बर 18 -- मछलीशहर। क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने मंगलवार को मछलीशहर थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, कार्यालय, मैस एवं विभिन्न अभिलेखों का बिंदुवार निरीक्षण कर उनकी स्थिति का आकलन किया। क्षेत्राधिकारी ने साफ-सफाई, अभिलेखों के उचित संधारण, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, मालखाना व शस्त्रागार की सुरक्षा व्यवस्था तथा हवालात प्रबंधन के संबंध में संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिया। उन्होंने थाना परिसर में आगंतुकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए भी निर्देशित किया। कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों से हर पुलिस कर्मी अच्छे से बात करे। आपका व्यवहार ही पहचान है। लोगों के साथ बात करें तभी सटीक जानकारी सामने ...