सहारनपुर, फरवरी 19 -- गंगोह सं दुल्हन की तरह सजी कोतवाली में मंगलवार को एसपी देहात सागर जैन वार्षिक निरीक्षण के लिए पहुंचे। गुब्बारों व पुष्पों से सुसज्जित कोतवाली में पहुंचते ही एसपी देहात का शानदार स्वागत किया गया। सबसे पहले पुलिस द्वारा उन्हें सलामी दी गई। इसके बाद उन्होंने अस्त्र शस्त्र, शस्त्र रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, आगंतुक कक्ष व महिला कक्ष आदि का निरीक्षण किया। थाना रजिस्टरों से लेकर मुख्य दस्तावेजों की जांच पड़ताल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...