चंदौली, फरवरी 22 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया कोतवाली के विभिन्न अनुभागों का शुक्रवार को एसपी आपरेशन अनिल कुमार ने वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपराध रजिस्टर, हथियारों की स्थिति, मेस, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस, बैरक, हवालात और कार्यालय आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का समय पर निस्तारण करें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी आपरेशन अनिल कुमार ने कहा कि पुलिसकर्मी को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और अनुशासन के साथ पालन करें। उन्होंने परिसर में सफाई आदि देखी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही अपराध रजिस्टर को समय पर अपडेट रखने और हथियारों की नियमित देखभाल करने की बात कही। इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों से असलहों को खुलवाकर उन्हें तय समय में बंद कराना और ...