सहारनपुर, जून 30 -- सहारनपुर। नवागत एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही लंबित मामलों का निस्तारण भी समय रहते करा दिया जाएगा, जिन घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ है, उनका भी जल्द पर्दाफाश किया जाएगा। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाकचौबंद रहेगी। कांवडि़यों और नागरिकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सोमवार को नवागत एसएसपी आशीष तिवारी ने सहारनपुर पहुंचकर चार्ज लेते ही जिले के पुलिस महकमें की कमान संभाल ली। एसएसपी ने कहा कि साइबर क्राइम, महिला हेल्प डेस्क, बुजुर्गों की समस्याओं सहित तमाम मामलों में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। आमजन को पूरी तरह सुरक्षा दी जाएगी। अपराधियों पर पुलिस पूरी तरह शिकंजा सकेगी। पिछले दिनों जो वारदातें हुई...