सहारनपुर, अप्रैल 28 -- सहारनपुर। मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराया जाए। मामलों को लंबित न रहने दिया जाए। इसके साथ ही एडीजी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सोमवार की शाम सर्व प्रथम एडीजी ने निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन स्थित मैस, बैरक, शस्त्रागार एवं निर्माणाधीन भवनों की व्यवस्था देखी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्थाओं और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीजी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के रहने-सहने और कार्य करने के स्थानों की स्थिति में सुधार लाना आवश्यक है, ताकि वह बेहतर तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने और समयबद्ध पूर्ण...