हरदोई, नवम्बर 18 -- कछौना। हरपालपुर कोतवाली से स्थानांतरित होकर आए इंस्पेक्टर निर्भय कुमार सिंह ने स्थानीय कोतवाली का प्रभार ग्रहण करते हुए अपनी प्राथमिकताएं गिनाई है। सोमवार को स्थानीय पत्रकारों से रूबरू हुए नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक ने बताया क्षेत्र में सड़क हादसों को कम करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सर्द रातों में कोहरे के दौरान पुलिस की गस्त को अधिक प्रभावी बनाया जायेगा। ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर समेत आम वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना प्राथमिकता रहेगी। अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के साथ ही क्षेत्र में शांति व सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने पर फोकस रहेगा। इस दौरान कोतवाली पर तैनात सभी बीट आरक्षियों समेत सब इंस्पेक्टर को प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने आवश्यक टिप्स दिए हैं। इस दौरान कोतव...