चंदौली, फरवरी 23 -- चंदौली, संवाददाता। जिले भर के सभी थानों पर शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 82 फरियादियों ने फरियाद लगायी। इस मौके पर 73 राजस्व और 9 पुलिस संबधित मामले आये। करीब 10 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया। बाकी प्रार्थना पत्रों को एसपी ने निर्देश दिया कि समाधान दिवस पर जो शिकायतें आई हैं संबंधित थाना प्रभारी राजस्व विभाग से समन्वय बनाकर समय पर उसका निस्तारण कराएं। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों ने पुलिस और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण के लिये टीम मौके पर भेजा। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार ने थाना शहाबगंज और समस्त क्षेत्राधिकारी अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण जिल के थानों पर उपस्थित होकर लोगों की फरियाद सुनी। मुगलसर...