प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 19 -- कुंडा, संवाददाता। तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस डीएम शिवसहाय अवस्थी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। डीएम ने अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियों की शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें, जिससे वही शिकायतें बार-बार न आएं। राजस्व सम्बंधी विवाद का निस्तारण करने के लिए राजस्व कर्मचारी और पुलिस संयुक्त रूप से मौके का मुआयना करने के बाद ही करें। डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों की कम शिकायतें प्राप्त हुई है वह सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद मौके पर जाकर उसकी जांच एवं निराकरण कराने के बाद मुख्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे। डीएम ने कहा कि प्रत्येक शिकायत को समय सीमा में निस्तारित करें। भूमि विवाद प्रकरणों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग...