गंगापार, सितम्बर 20 -- मेजा के अधिवक्ताओं द्वारा कुछ दिनों के लिए हड़ताल स्थगित किए जाने से शनिवार को तहसील पूरी तरह गुलजार रहा। तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान के आयोजन में दूर दराज से पहुंचे फरियादियों ने अपनी समस्या रखते हुए समाधान किए जाने की बात कही। सबसे अधिक मामले राजस्व के थे, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चकरोड, चकनाली व तालाब पर हुए अवैध कब्जे को खाली कराने को लेकर रहा। संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची अपर जिलाधिकारी पूजा मिश्रा व एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव ने बारी-बारी से सभी फरियादियों की शिकायतों को सुनने के बाद संबधित विभाग को निस्तारण के लिए आदेश दिया। कोहड़ार बाजार से पहुंची बृद्धा कैलाशी देवी ने बताया कि वह अनाथ व बेसहारा है, आज तक सरकारी पेंशन नहीं मिल सकी। संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार मेजा रोशनी सोलंकी ...