नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- फराह खान ने अपने कुकिंग व्लॉग के नए एपिसोड में मनीष मल्होत्रा के घर का टूर कराया। फैशन डिजाइनर और फिल्म प्रोड्यूसर मनीष मल्होत्रा ने फराह को अपना रूटीन बताया। मनीष बोले, 'मैं सुबह 5.30 बजे उठ जाता हूं। फिर ठंडे पानी से अपना मुंह धोता हूं। दो ग्लास पानी पीता हूं और गणपति या कृष्ण के भजन सुनता हूं।' इस पर फराह बोलीं, 'मैं भी सुबह उठती हूं। 5.30 बजे नहीं। 7 बजे तक और रोज सुबह गायत्री मंत्र सुनती हूं।' मनीष ने दिलीप को दिया कुर्ता मनीष ने दिलीप काे गिफ्ट दिया। मनीष ने कहा, "मेरे पास तुम्हारे लिए एक गिफ्ट है।" इसके बाद मनीष के असिस्टेंट नितिन ने उन्हें मनीष मल्होत्रा का बैग दिया। मनीष ने कहा, "यह तुम्हारे लिए एक गिफ्ट है।" जैसे ही दिलीप ने बैग खोला, फराह ने दिलीप से कहा कि ये बैग उनके लिए और अंदर जो है वह उनका है। मनीष ...