नई दिल्ली, मार्च 4 -- प्रोड्यूसर-कोरियोग्राफर फराह खान ने एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के साथ पेरेंटिंग पर बात की। दरअसल, रुबीना, फराह खान के घर गई थीं। उन्होंने फराह के साथ मिलकर बटर पनीर और पहाड़ी चटनी बनाई। इसके बाद, रुबीना, जिन्होंने दो साल पहले जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, उन्होंने फराह से पेरेंटिंग टिप्स मांगे। फराह ने बताया कि वह अपनी दोनों बेटियों और बेटे की अलग-अलग तरह से पेरेंटिंग करती हैं।'मेरी बेटियां आजतक क्लब नहीं गईं' फराह ने कहा, "मेरे बच्चे 17 साल के हैं, लेकिन अभी भी पढ़ाई में ही अपना ध्यान लगाते हैं। अभी उनका जन्मदिन था और उन्होंने कहा कि वे अपने जन्मदिन पर परिवार के साथ डिनर करना चाहते हैं। मैं बताऊं रुबीना, टचवुड, उन्होंने क्लब में जाकर पार्टी करने की जिद नहीं की।मेरी बेटियां तो आज तक क्लब गई ही नहीं हैं और न उन्होंने कभी मेक...