नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने पहली बार प्रेग्नेंसी में आईं दिक्कतों के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि 'ओम शांति ओम' की शूटिंग के वक्त उनका आईवीएफ दो बार फेल हुआ था। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि इस दौरान उनके पति शिरीष कुंदर ने उनका बहुत साथ दिया। फराह ने सानिया मिर्जा के पॉडकास्ट 'सर्विंग इट अप विद सानिया' में कहा, "मैं 'ओम शांति ओम' की शूटिंग कर रही थी और बच्चे के लिए भी ट्राई कर रही थी। शाहरुख हर साल जून-जुलाई में अपने बच्चों के साथ लंदन जाते हैं तो वो उस समय ब्रेक पर थे। उनका ब्रेक लेना, मेरे लिए वरदान साबित हुआ। मैंने आईवीएफ का ट्राई किया। पहले तो दो बार आईवीएफ फेल हो गया फिर तीसरी बार आईवीएफ सक्सेसफुल हुआ।" फराह ने आगे कहा, "जब आईवीएफ फेल हुआ तब मैं परेशान हो गई थी। दो दिन तक बिस...