नई दिल्ली, फरवरी 20 -- फराह खान कुकिंग रिऐलिटी शो सिलेब्रिटी मास्टरशेप में जज की भूमिका में हैं। शो की एक क्लिप ने उन्हें विवादों में ला दिया है। दरअसल फराह खान ने होली पर एक ऐसा कमेंट किया जिस पर इंटरनेट दो हिस्सों में बंट गया है। यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग फराह खान से माफी की मांग कर रहे हैं।शो में बोली थीं फराह सिलेब्रिटी मास्टरशेफ में होली स्पेशल एपिसोड में यह घटना हुई। फराह ने कहा कि होली छपरी लोगों का फेवरिट त्योहार है। क्लिप वायरल होते ही लोग फराह पर नाराजगी जताने लगे। कई लोग उनसे माफी की मांग कर रहे हैं तो कुछ उनके सपोर्ट में भी हैं।लोगों ने शाहरुख को भी लपेटा एक यूजर ने लिखा है, मैं कभी अपने फेवरिट एक्टर शाहरुख खान और बॉलीवुड को इस वाहियात ड्रामे में नहीं खींचना चाहता था लेकिन बॉलीवुड हमारी परंपराओं का मजाक उड़ाता है। अगर हो...