नई दिल्ली, जुलाई 21 -- बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर, फिल्ममेकर और अब पॉपुलर कुकिंग शो होस्ट फराह खान ने मिसाल पेश की है। हाल ही में फराह ने अपने कुक दिलीप के बच्चों को भविष्य बेहतर करने के लिए उनका इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन करवाया है। इतना ही नहीं, उन्होंने दिलीप के एक बच्चे को कुकिंग का प्रोफेशनल डिप्लोमा भी करवाया है, ताकि वो किसी अच्छे होटल या रेस्टोरेंट में काम कर सके न कि किसी के घर में खाना बनाने के लिए मजबूर हो।शालिन के घर पहुंची फराह इस बात की जानकारी फराह ने अपने कुकिंग व्लॉग में दी। लेटेस्ट वीडियो में जब फराह टीवी एक्टर शालिन भनोट के घर पहुंची तब फराह ने शालिन की मां सुनीता भनोट को बताया, "क्योंकि अभी हमारा शो चल रहा है, तो इसके बच्चों को इंग्लिश मीडियम में डाल दिया है और एक बच्चे को कलनरी स्कूल से डिप्लोमा करवा दिया है त...