नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- फराह खान पहले भी बता चुकी हैं कि उन्होंने यूट्यूब से खूब कमाई की है। अब एक रीसेंट पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि उन्होंने कुकिंग का व्लॉग बनाने का फैसला ही क्यों लिया। फराह ने बताया कि व्लॉगिंग शुरू करने से पहले वह यूट्यूब देखती तक नहीं थीं। अब अपने व्लॉग की पॉप्युलैरिटी देखने के बाद उनके लगने लगा है कि लोग सिनेमा को यूट्यूब से रिप्लेस कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म मेकिंग के बजाय यूट्यूब कॉन्टेंट क्रिएट करने के फायदे भी बताए।ऐसे हुई शुरुआत फराह खान सोहा अली खान के यूट्यूब चैनल पर थीं। सोहा ने फराह से उनकी यूट्यूब जर्नी के बारे में बात की। फराह ने बताया है कि यूट्यूब सिर्फ कैट वीडियोज देखने भर तक सीमित नहीं रहा, लोग सिनेमा के रिप्लेसमेंट की जगह भी यूट्यूब देखने लगे हैं। फराह ने बताया कि उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले अपना...