नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- फराह खान ने मनोरंजन की दुनिया में अपनी जर्नी कोरियोग्राफर के रूप में शुरू की थी। उन्होंने फिल्में बनाईं, शो होस्ट किया, एक्टिंग की, शो जज किया और अब यूट्यूब चैनल चला रही हैं। फराह चैट शो टू मच पर आईं तो उन्होंने बताया कि यूट्यूब चैनल शुरू करने की वजह क्या थी। फराह ने यह भी कहा कि वह 80 साल की उम्र तक काम करना चाहती हैं।इस वजह से शुरू किया यूट्यूब चैनल काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो टू मच में इस बार फराह खान अनन्या पांडे के साथ मेहमान बनकर आई थीं। उन्होंने बताया वह इतना काम करती हैं क्योंकि बचपन में पैसे की इनसिक्योरिटी देखी है। उन्होंने बताया कि यूट्यूब चैनल क्यों शुरू किया। फराह बोलीं, 'मेरी फिल्में नहीं आ रही थी, जब मैं डायरेक्शन नहीं कर रही तो सोचा कि चल यूट्यूब करती हूं। मेरे 3 बच्चे हैं जिन्हें अगले साल यूनिवर्सि...