नई दिल्ली, जून 23 -- बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान ने अपने व्लॉग्स के जरिए अक्सर अपने कुक दिलीप को फेमस बना दिया है। दिलीप की मासूमियत और मजाकिया अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आता है। इस बार फराह ने दिलीप को एक बड़ा सरप्राइज दिया है, जिससे वह खुशी से फूले नहीं समा रहे। दरअसल, फराह खान ने अपने किचन को पूरी तरह से रेनोवेट करवाया है और खास बात यह है कि उन्होंने इसमें एसी भी लगवाया है, जो दिलीप की बहुत पुरानी ख्वाहिश थी। जब दिलीप अपने गांव बिहार से लौटे, तो उन्होंने देखा कि किचन अब एकदम नया और लग्जरी लुक में तब्दील हो चुका है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए फराह को गले लगा लिया और कहा, "मैम, किचन बहुत अच्छा हो गया।" फराह ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "अच्छा हो गया? जब तुम अपने गांव गए थे तभी बनवाया।" इसके बाद फराह ने दिलीप और ...