नई दिल्ली, जुलाई 14 -- फिल्ममेकर फराह खान ने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल फराह इन दिनों अपने कुक दिलीप के साथ मिलकर कुकिंग व्लॉग चला रही हैं। वह अपने व्लॉग में सेलेब्स के साथ मिलकर अलग-अलग चीजें बनाती हैं। इस बार वह अपने व्लॉग का अगला एपिसोड शूट करने प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और उनकी पत्नी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के आलीशान घर पहुंचीं। इसी दौरान, फराह ने बताया कि जब उनकी फिल्म फ्लॉप हुई थी तो लोगों ने जश्न मनाया था। फराह ने कहा, "हमारी इंडस्ट्री में लोग अपनी सफलता से ज्यादा आपके फेल होने पर खुश होते हैं। जब मेरी साल 2010 में आई फिल्म 'तीस मार खान' फ्लॉप हो गई थी तब सच में बॉलीवुड के कुछ जाने माने लोगों ने जश्न मनाया था। ये वो लोग थे जिन लोगों के साथ मैंने काम किया था, वे कह रहे थे, 'अब आई ना लाइन पर!'।" फराह ने आगे हंसते हुए कहा कि आज की जेनरे...