नई दिल्ली, अगस्त 1 -- फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान का नया व्लॉग आया है। इस बार उनके घर 'सन ऑफ सरदार 2' की स्टारकास्ट पहुंची। फराह ने उन्हें बताया कि उनकी और दिलीप की पहली बार मुलाकात कब और कैसे हुई है। फराह ने रिवील किया कि उन्होंने पहली बार दिलीप को अजय देवगन के घर के बाहर घूमते हुए देखा था। दरअसल, जब दिलीप और अजय देवगन की मुलाकात हुई तब दिलीप ने बताया कि उसने 'सन ऑफ सरदार' थिएटर में देखी थी क्योंकि अजय देवगन की मम्मी ने उन्हें टिकट दी थी। इतना ही नहीं, दिलीप ने ये भी बताया कि उनका छोटा भाई 'भोला' अजय देवगन के घर पर काम करता था इसलिए वह वहां जाते रहते थे। ये सुनकर अजय देवगन दंग रह गए। फिर फराह ने बताया कि उन्होंने पहली बार दिलीप को उनके ही घर के बाहर देखा था और तभी से दिलीप उनके साथ है। बता दें, फराह ने दिलीप के साथ मिलकर अपना कुकि...