नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- बिग बॉस 19 का फिनाले नजदीक आता जा रहा है। घर में अब बस कुछ ही घरवाले बचे हैं। इस साल घर में आई तान्या मित्तल ऐसी सदस्य हैं जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। तान्या मित्तल ने खुद को लेकर बहुत से दावे किए हैं। हर कोई ये जानना चाहता है कि तान्या मित्तल के दावे कितने सच और कितने झूठ हैं। तान्या के दावों का सच जानने में दिलचस्पी रखने वालों में फराह खान का नाम भी शामिल है। फराह खान तान्या का घर से बाहर आने का इंतजार कर रही हैं। कब होगी आवेज और नगमा की शादी अपने यूट्यूब व्लॉग में फराह खान बिग बॉस 19 के घर में नजर आए आवेज दरबार के घर पहुंचीं। यहां आवेज के साथ उनकी गर्लफ्रेंड नगमा भी मौजूद थीं। इस दौरान फराह खान ने आवेज और नगमा से उनकी शादी की डेट पूछी। नगमा ने कहा कि अगले साल उनकी शादी हो सकती है। इसके बाद फराह खान ने उनसे पू...