नई दिल्ली, जुलाई 10 -- बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान आज भले ही करोड़ों की फीस लेते हों, लेकिन उनके करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें फराह खान से भी कम फीस मिलती थी। ये बात खुद फराह खान ने बताई है। फराह ने बताया कि सन 1994 में एक फिल्म आई थी। उस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे और फराह सेट पर शाहरुख खान को कोरियोग्राफ करने आई थीं। उस समय शाहरुख को उनसे भी कम फीस मिली थी। फराह खान ने हाल ही में एक मास्टरक्लास के दौरान बताया कि 'कभी हां कभी ना' का बजट बहुत कम था। शाहरुख खान को इस फिल्म के लिए सिर्फ 25,000 रुपये मिले थे, जबकि उन्हें हर गाने को कोरियोग्राफ करने के 5,000 रुपये मिलते थे। चूंकि फिल्म में कुल छह गाने थे इसलिए फराह की कुल फीस 30,000 रुपये हो गई यानी शाहरुख से भी ज्यादा। फराह ने यह भी बताया कि बजट की तंगी के चलते फिल्म में असिस...