नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- फराह खान के कुकिंग व्लॉग का नया एपिसोड आया है। इस बार वह नीतू कपूर और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी के घर पहुंची। रिद्धिमा ने फराह के साथ-साथ दीलिप का भी भव्य तरीके से स्वागत किया। व्लॉग के अंत में रिद्धिमा की बेटी समायरा साहनी नजर आईं जिन्होंने फराह को अपनी बातों से हैरान कर दिया। फराह ने खाना बनाने के बाद कहा, 'कपूर और साहनी खानदान की स्टार.।' फराह के इतना कहते ही समायरा अपने कमरे से बाहर आ गईं। इसके बाद फराह ने पूछा कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस और एक्टर कौन है? समायरा बाेलीं, 'मेरे नानू (ऋषि कपूर) और मामू (रणबीर कपूर)।' इसके बाद समायरा ने पूछा, 'क्या मैं देख सकती हूं कि मैं कैमरे में कैसी दिख रही हूं।' रिद्धिमा ने समायरा को रोका। वहीं फराह ने कहा, 'ये पक्का हिरोइन बनेगी। अच्छी दिख रही हो समायरा...