नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- फराह खान और उनके कुक दिलीप का यूट्यूब कुकिंग शो इस बार एक मजेदार मोड़ पर पहुंच गया है। उनके नए एपिसोड में दोनों इंटरनेट सेंसेशन ऑरी के घर पहुंचे, लेकिन घर के गेट पर ही एक ड्रामा शुरू हो गया। ऑरी के सिक्योरिटी गार्ड्स ने दिलीप को 'फालतू आदमी' कहकर अंदर जाने से रोक दिया। ये देखकर फराह हैरान रह गईं और बोलीं, "अरे, ये मेरा शेफ है!" इसके बाद फराह ने सिक्योरिटी को काफी समझाया, वहीं दिलीप ने रोने-धोने की नकली एक्टिंग शुरू कर दी। आखिरकार फराह की फरमाइश और दिलीप की ड्रामेबाजी देखकर गार्ड्स को हार माननी पड़ी। अंदर पहुंचते ही फराह ने दिलीप से पूछा कि क्या वह ऑरी को जानते हैं? दिलीप ने मासूमियत से कहा, "नहीं।" यह सुनकर ऑरी थोड़े हैरान रह गए। फराह ने तुरंत कहा, "ये ऑरी हैं, लिवर!" तो दिलीप बोले, "मतलब कलेजा?" फराह हंस पड़ीं। फि...