नई दिल्ली, मई 3 -- फराह खान इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉग के लिए खबरों में बनी हुई हैं। डायरेक्टर-कोरियोग्राफर अपने घर के शेफ दिलीप के साथ सेलेब्रिटीज के घर जाकर कुकिंग वीडियोज बनाती हैं। फराह ने अपने नए वीडियो में दिलीप को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने बताया है कि दिलीप को शाहरुख खान के साथ एक एड मिला है। दोनों ने हाल में एड के लुए शूटिंग भी की है। लेकिन दिलीप के साथ काम कर शाहरुख खान का कुछ और ही रिएक्शन था।  दिलीप के साथ काम करके ऐसा था शाहरुख खान का रिएक्शन फराह खान अपने नए वीडियो के लिए शेफ दिलीप के साथ डायरेक्टर कबीर खान और मिनी माथुर के घर गई थीं। इस दौरान कोरियोग्राफर ने बताया कि उनके शेफ दिलीप ने हाल में शाहरुख खान के साथ एड शूट किया है। फराह कहती हैं, "इसने (दिलीप) ने मुझे कॉल किया और कहता है कि यहां आकार मुझे सिखाओ', ...