नई दिल्ली, जुलाई 12 -- बॉलीवुड की जानी मानी फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों अपने कुकिंग व्लॉग्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। फराह खान के व्लॉग्स में उनसे ज्यादा उनके कुक दिलीप की चर्चा होती है। फराह का कुछ भी अब किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। फराह, दिलीप के साथ हर बार या तो किसी स्टार्स के घर पर जाती हैं, या तो कोई न कोई उनके घर पर मेहमान बनकर आता है। अपने हालिया व्लॉग में, फराह अचानक ही बिताए एक्टर अंकित गुप्ता के घर अचानक पहुंच गईं। फराह को अपने घर पर देखकर अंकित काफी खुश हुए। फराह ने देखा कि अंकित के किचन में जरूरी सामान भी नहीं है। ऐसे में अंकित की मदद करने के लिए, फराह और दिलीप उनके लिए एक तवा खरीदने के लिए वहां रुक गए।फराह खान ने दिलीप को कहा चोर दिलीप और फराह खान के बीच दुकान पर भी लड़ाई हो गई। फराह सोच रही थीं क...