नई दिल्ली, अगस्त 11 -- फराह खान के कुक दिलीप कितना पैसा कमा रहे हैं. ये जानने की उत्सकुता उनके सारे दर्शकों को है। फराह के व्लॉग्स में दिलीप को काफी पसंद किया जाता है। वह उनके साथ बड़े सिलेब्स से मिलते हैं और विदेश ट्रिप पर भी जाते हैं। कई लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या दिलीप सैलरी के अलावा यूट्यूब के प्रॉफिट में भी हिस्सा पाते हैं? फराह जब श्रुति हासन के घर पहुंचीं तो उन्होंने भी ये सवाल पूछा।घर देखकर इम्प्रेस हुईं फराह फराह खान दिलीप के साथ श्रुति हासन के घर पहुंचीं तो उन्हें डोसा और सांबर खिलाया गया, जिसे श्रुति हासन ने बनाया था। फराह श्रुति के लिए मटन लेकर पहुंची थीं और उनका घर देखकर काफी इम्प्रेस हुईं। श्रुति फराह को पियानो बजाकर अपनी कम्पोजिशन सुनाती हैं तो फराह कहती हैं कि दिलीप ने भी शंकर महादेवन के साथ मिलकर मेरी पगार बढ़ाओ ...