नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- ट्विंकल खन्ना और काजोल के रियलिटी शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल में फराह खान और अनन्या पांडे मेहमान बनकर पहुंचीं। इस दौरान फराह खान की फिल्म तीस मार खां को लेकर बात हुई। काजोल ने उस फिल्म को फ्लॉप बताया, लेकिन फराह खान ने कहा कि वो फिल्म जेन जी के लिए कल्ट फिल्म है। उन्होंने फिल्म के सीक्वल को लेकर भी बात की। फराह खान ने जैसे ही फिल्म के सीक्वल की बात छेड़ी, अनन्या ने फराह से पूछा कि क्या वो उस फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं।तीस मार खां का बनेगा सीक्वल? फराह खान ने तीस मार खां के बारे में बात करते हुए कहा, "वो जेन जी की कल्ट फिल्म है। बल्कि जब मैं पूछती हूं कि मुझे किस फिल्म का सीक्वल बनाना चाहिए, वो कहते हैं तीस मार खां। इस बात पर ट्विंकल खन्ना ने कहा कि उन्होंने सुना है कि तीस मार खां पार्ट 2 के बारे में बात हो रही ...