सहारनपुर, अगस्त 9 -- नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी ने शुक्रवार को स्वयं सहायता समूह की बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया। जहां एक और हिंदू बहनों में राखी पर को लेकर भारी उत्साह था वही मुस्लिम बहनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शुक्रवार को नकुड़ रोड स्थित श्री वनखंडी महादेव मंदिर के सभागार में रक्षाबंधन के पर्व का आयोजन हुआ। क्षेत्रीय विधायक मुकेश चौधरी का स्वयं सहायता समूह की 300 बहनों ने पारंपरिक रीति रिवाजो से स्वागत किया। गांव भोजपुर की फरहाना के अलावा अन्य बहनों ने उन्हें तिलक लगाकर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर विधायक ने भावुक होते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे मेरी इतनी बहनों का आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...