श्रीनगर, सितम्बर 13 -- ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फरासू के पास शनिवार को पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक तीर्थ यात्री घायल हो गया, जिसे मौके पर लोगों द्वारा बेस चिकित्सालय लाया गया। बाइक सवार युवक की स्थिति सामान्य है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फरासू के पास पहाड़ी से बाइक पर पत्थर गिरने से सवार घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल युवक की पहचान 32 वर्षीय जीतेंद्र जैन पुत्र दिनेश बाई जैन, आर-69 श्रुति विहार कालॉनी, पीडी पांडिया कॉलेज रोड गोडासर अहमदाबाद गुजरात के रूप में हुई है। बताया कि युवक ऋषिकेश से ज्योतिर्लिंग दर्शन कर वापस ऋषिकेश की ओर जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...