मोतिहारी, फरवरी 26 -- तुरकौलिया , निस। हत्या करने के प्रयास मामले सहित अन्य कांड में फरार 12 अभियुक्तों के घर पुलिस ने मंगलवार को डुगडुगी बजवाकर इश्तेहार चिपकाया। इलाके में पहली बार जनमानस के बीच डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाएं जाने की सूचना पर ग्रामीण देखने के लिए भीड़ जमा कर दी। ग्रामीणों के बीच जयसिंहपुर कर्मावा में पुलिस ने माइकिंग कर कहा कि परमानंद राय का पुत्र अमन कुमार, बनारसी यादव का पुत्र दिलीप यादव, नरेश राय का पुत्र गुलशन कुमार हत्या करने के प्रयास मामले में फरार है। इन्हें दिखने पर सरेंडर करने को कहे। अन्यथा एक सप्ताह बाद पुलिस कोर्ट के आदेश से घर की कुर्की करेगी। ऐसे ही जयसिंहपुर के राघो महतो, लालबती सहनी, रघुनाथ सहनी, सेँवरिया के रजिया बेगम, मोहम्मद हसिर, इंदल पासवान सहित अन्य के घर पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार , जमादार कन्हैया ल...