अमरोहा, मई 12 -- घर से फरार प्रेमीयुगल की साथ रहने की जिद के आगे परिजनों को आख़िरकार झुकना पड़ा। दोनों परिवार शादी के लिए रजामंद हो गए। पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। इसके बाद आनन-फानन में पंचायत बुलाकर प्रेमी युगल का निकाह करा दिया गया। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहां रहने वाले एक किसान की बेटी का बीते करीब चार साल से नजदीक के गांव में रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रविवार सुबह अचानक घर से निकली किसान की बेटी प्रेमी संग फरार हो गई। भनक लगते ही युवती के भाई ने दोनों को गांव के रास्ते में ही पकड़कर मौके पर पुलिस को बुला लिया। मामला कोतवाली पहुंच गया। पुलिस ने दोनों के परिजनों को भी बुला लिया। किसान ने बेटी को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वह प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही वहीं युवक ने भी...