नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजधानी दिल्ली में छात्राओं के साथ दुव्यर्वहार का मामला कोई नया नहीं है। वर्ष 2017 में रोहिणी स्थित तथाकथित 'आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के संस्थापक बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित पर भी गंभीर आरोप लगे थे। उस समय खुलासा हुआ था कि बाबा लड़कियों को बंधक बनाकर रखता था, उन्हें नशे के असर में डालता और यौन शोषण करता था। इस प्रकरण ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी। विगत वर्षों में दिल्ली हाई कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान अदालत ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को निर्देश दिया कि वह दीक्षित को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल में डाले। इस मामले में इंटरपोल भी उसके खिलाफ नोटिस जारी कर चुका है, लेकिन अब तक बाबा का कोई सुराग नहीं मिला है। रोहिणी स्थित यह तथाकथित विश्वविद्यालय केवल नाम का था। विश्वविद्यालय अनु...