अररिया, अक्टूबर 13 -- नेपाल में हुई हिंसक आंदोलन के दौरान पुलिस का लूटा था हथियार जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल के जेन जी आंदोलन में हाजत से फरार और हथियार लुट में शामिल दो व्यक्ति को झापा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि दमक नगरपालिका वार्ड तीन बेलडांगी भूटानी शरणार्थी शिविर में लागू औषध का अवैध कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर इलाका प्रहरी कार्यालय दमक ने छापामारी की जहां 7 ग्राम 800 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया । अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने गिरफ्तार आठ लोगों में दो की पहचान मोरंग के इलाका प्रहरी कार्यालय उर्लावारी हाजत से जेन जी आंदोलन में फरार मोरंग मिक्लाजुंग वार्ड 8 निवासी निश्चल पोरतेल तथा जिला प्रहरी कार्यालय से जेन जी आंदोलन में हथियार ...