मेरठ, मई 10 -- मेरठ, संवाददाता। जानी थाना क्षेत्र में किशोरीलाल की हत्या में फरार चल रहे आरोपी अब पीड़ित परिवार के दुश्मन बन गए हैं। शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे किशोरीलाल के परिजनों ने हंगामा करते हुए कहा कि आरोपी खुलेआम पिस्टल दिखाते हुए समझौता न करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एसएसपी ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। जानी थाना क्षेत्र के सिवालखास निवासी मृतक किशोरीलाल कुछ महीनों पहले गांव में हुई एक युवक की हत्या के मामले में जेल गया था। कुछ दिन पहले ही किशोरीलाल जमानत पर जेल से रिहा हुआ था। जिसके दो दिन बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस शूटर गुलशन सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। शुक्रवार को किशोरीलाल की पत्नी रितिका परिजनों और ग्रामीणों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुं...