जामताड़ा, जुलाई 23 -- फरार हत्यारोपी के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तिहार फतेहपुर,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के आसनबेड़िया पंचायत के छोटूडीह गांव में मंगलवार को फरार हत्यारोपी विश्वजीत सोरेन के घर पर इश्तिहार चिपकाया। इस दौरान फतेहपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार वर्मा सदल बल छोटूडीह गांव इश्तिहार चिपकाने पहुंची। इससे पूर्व पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों की मौजूदगी में डुगडुगी बजाकर इश्तेहार का चिपकाकर तमिला किया गया। मौके पर थाना प्रभारी ने बताया कि विश्वजीत सोरेन के विरूद्ध फतेहपुर थाना कांड संख्या- 02/25 के अंतर्गत बीएनएस की धारा 103 (1)238/3 (5 ) तहत हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। बताया कोर्ट के द्वारा अभियुक्त के खिलाफ वारंट जारी किया गया था। इसके बावजूद भी आरोपी न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। इसलिए कोर्ट के आदेश पर प्रथामिक अभि...