देवरिया, फरवरी 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। खुखुंदू थाना क्षेत्र के बरवा उपाध्याय में हुए दोहरे हत्या कांड में शामिल फरार आरोपियों की गिरफ्तारी अब पुलिस के लिए चुनौती बनने लगी है। फरार आरोपियों के मोबाइल बंद होने के चलते उनका लोकेशन नहीं मिल रहा है। गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत तीन टीमें लगाई गई हैं। हालांकि पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रहे हैं। गांव में तेज गति से बाइक चलाने की बात को लेकर टोकने पर 6 फरवरी की रात में हुई मारपीट में गांव के दिनेश गुप्ता व तारकेश्वर गुप्ता की मौत हो गई थी। पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में विनय यादव, उसके भाई विशाल यादव, मुकेश यादव, मनीष यादव और पिता रामगणेश यादव तथा कई अज्ञात को हत्यारोपी बनाया गया है। घटना को मुख्यमंत्री ने संज्ञान ले लिया, जिसके बाद आरोपियों...