प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 5 -- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। फरार हत्यारोपियो की गिरफ्तारी को लेकर सांगीपुर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी के बावजूद पचास हजार के इनामी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। हालंकि, पुलिस इन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है। घटना में नामजद आधा दर्जन आरोपियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सांगीपुर थाना क्षेत्र के वावरिया में जमीन के विवाद में हुई मारपीट की घटना में वरिष्ठ अधिवक्ता रुद्र प्रताप पांडेय की मौत के बाद वकीलों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। फरार चल रहे चार आरोपियों पर घोषित इनामी धनराशि को बढ़ाकर 25 से 50 हजार कर दी गई है। घटना के बाबत वकीलों के तहसील व जनपद स्तर पर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापामारी कर रही है...