घाटशिला, जुलाई 28 -- जादूगोड़ा। जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के चर्चित हत्या कांड संख्या 72/24, दिनांक 14 नवंबर 2024 के मामले में फरार चल रहे आरोपी मिथिलेश ठाकुर, पिता दिनाकांत ठाकुर, निवासी हलुदबनी नामोटोला, थाना पारसुडीह, जिला पूर्वी सिंहभूम के विरुद्ध माननीय एसीजेएम न्यायालय, घाटशिला द्वारा जारी इश्तेहार की तामिला आज जादूगोड़ा पुलिस द्वारा की गई । गौरतलब है कि उक्त आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1)/238/3(5) बीएनएस के तहत हत्या का गंभीर आरोप है । आरोपी लगातार न्यायालय से फरार चल रहा था, जिसे देखते हुए न्यायालय द्वारा इश्तेहार निर्गत किया गया था । 28 जुलाई 2025 को परसूडीह पुलिस की उपस्थिति में आरोपी के आवास पर विधिवत इश्तेहार चस्पा किया गया ।इश्तेहार के अनुसार, आरोपी को आगामी 28 अगस्त 2025 तक न्यायालय के समक्ष स्वयं को प्रस्तुत करने का...