देवरिया, जुलाई 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के रामनगर टोला स्थित पब्लिक विद्यालय के प्रबंधक की हुई हत्या में शामिल फरार एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मंगलवार को सुरौली थाना क्षेत्र में दबिश दी। हालांकि फरार आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं लग सका। पुलिस अधिकारी जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रहे हैं। घटना में शामिल मुख्य सुपारी किलर तालीबान समेत चार आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस इनके विरुद्ध और बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के बड़ा टोला निवासी धनंजय पाल रामनगर टोला में पब्लिक स्कूल खोले थे। 27 जून की रात उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। तीन दिन पहले घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सौतेले बेटे मृत्युंजय पाल व उसके दोस्त अमन निषाद को गिरफ्तार कर ...