सोनभद्र, मई 26 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा थानाक्षेत्र के वार्ड क्रमांक -20 टैगोरनगर रेनुसागर निवासी 75 वर्षीय वृद्धा महमूदा खातून के साथ मारपीट और उसके परिजनों सुबुहन आरा व सल्लाउद्दीन पर पर जानलेवा हमले के मामले में बीते 20 जनवरी 2025 से फरार चल रहे आरोपी सफीना खातून व आधा दर्जन पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अब कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। चौकी इंचार्ज रेनुसागर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को डुगडुगी पिटवा कर न्यायालय का आदेश चस्पा कर दिया गया है। सभी सात आरोपियों की धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 351(2), 109, 331(6) बीएनएस के मामले में की गिरफ्तारी/हा0अ0 होने के संबंध में न्यायालय द्वारा निर्गत प्रक्रिया आदेश कुर्की की उद्घोषणा अन्तर्गत 84 बीएनएसएस का निष्पादन करते हुए प्रक्रिया आदेश को चस्पा कराया गया तथा डुगडुगी ब...