प्रयागराज, नवम्बर 12 -- सपा नेता गुलशन यादव के बुधवार को कर्नलगंज स्थित मकान को कुर्क करने की कार्रवाई की गई। प्रतापगढ़ की पुलिस ने बकायदे मुनादी कराने के बाद मकान में सरकारी ताला लगाकर सील करने के साथ ही कुर्की का बोर्ड भी लगा दिया। नगर पंचायत कुंडा के पूर्व चेयरमैन गुलशन यादव लगभग एक साल से फरार चल रहा है। गैंगस्टर गुलशन यादव पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित है। प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में प्रयागराज पहुंची पुलिस टीम ने मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित गुलशन यादव के मकान को कुर्क करने की कार्रवाई की। मकान की कीमत चार करोड़ दस लाख रुपये बताई गई है। सपा के प्रतापगढ़ के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत कुल 53 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस की जांच में अपराध से कमाई कर...