सीवान, फरवरी 12 -- सीवान। शहर स्थित तृतीय अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी मनोज कुमार की अदालत में मंगलवार को एक आरोपित ने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाला आरोपित बड़हरिया थाना क्षेत्र के सावना निवासी सद्दाम हुसैन है। सद्दाम हुसैन के खिलाफ गौसीहाता निवासी शेख आलिमुल्लाह ने अपने पुत्र की हत्या मामले में बड़हरिया थाने में 421/2024 कांड दर्ज कराया था। इसमें सद्दाम समेत कुल पांच नामजद व पांच अज्ञात लोगों को आरोपित किया था। इस घटना के बाद से ही सद्दाम हुसैन फरार चल रहा था। पुलिस के दबाव के बाद मंगलवार को सद्दाम हुसैन ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया, जहां से न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...