फिरोजाबाद, सितम्बर 26 -- शिकोहाबाद में महिला पुलिसकर्मियों की मुकदमे में वांछित सट्टा माफिया की शुक्रवार की अलसुबह दिखतौली के पास नगर पटरी पर मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान सट्टा माफिया के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी भाग गया शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकदमे में वांछित सट्टा माफिया अपने साथी के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में दिखतौली के पास नगर पटरी पर खड़ा है। महिला पुलिसकर्मियों के साथ चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान बाइक से आते हुए दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने बाइक सवार सट्टा माफिया को रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस टीम को देखकर तेजी से बाइक लेकर भागने लगे। अपने को घिरता देखकर सट्टा माफिया ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। कार्यवाही में सट्टा माफिया के पैर में गोली लगी जिससे वह घाय...