जहानाबाद, नवम्बर 19 -- हुलासगंज, निज संवाददाता जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फरार अपराधियों और अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हुलासगंज थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को पुलिस टीम ने विहटा गांव में छापामारी कर लंबे समय से फरार चल रही शराब कारोबारी बेबी देवी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि बेबी देवी काफी समय से पुलिस की पकड़ से बचती आ रही थी और लगातार फरार चल रही थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जो लगातार निगरानी में जुटी थी। अंततः सटीक सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद थाना पुलिस ने सभी कानूनी प्रक्रियाएँ पूरी करते हुए बेबी देवी को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...