मोतिहारी, दिसम्बर 2 -- पताही,निज संवाददाता। पांच माह से फरार चल रही विवाहिता को पताही पुलिस ने मंगलवार को पताही चौक से बरामद कर लिया। पिछले जुलाई माह में थाना क्षेत्र के एक गांव से एक विवाहित महिला अपने दो साल की बच्ची संग आधार बनाने के लिए निकली और फिर घर नहीं पहुंची। जिसके बाद विवाहिता के ससुर द्वारा काफ़ी खोजबीन की गई। नहीं मिलने पर उनके द्वारा पताही थाना में आवेदन देकर अपने बहु को बहला फुसला कर भगा कर ले जाने का आरोप बलुआ निवासी नन्दलाल राम पर लगाया था। जिसके बाद से ही पुलिस पदाधिकारी विवाहिता की बरामदगी को ले छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में मंगलवार को पताही चौक से उक्त महिला को बच्चे के साथ बरामद कर लिया गया हैं। थानाध्यक्ष बबन कुमार ने बताया की पांच माह से अपने बच्ची संग महिला फरार थी। जिसके संबंध में महिला के ससुर से आवेदन प्राप्त ...