औरंगाबाद, नवम्बर 20 -- देव थाना क्षेत्र के करमडीह गांव में गुरुवार को फरार वारंटी विनोद सिंह के घर पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। देव थाना की अपर थानाध्यक्ष नीतू कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव पहुंची और विनोद सिंह की तलाश की। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसकी पत्नी और परिजन संतोषजनक जानकारी नहीं दे सके। इसके बाद पुलिस ने घर पर विधि अनुसार कुर्की-जब्ती की कार्रवाई पूरी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...